Thursday, September 12, 2013

and write

There are silences we have failed, 
pieces torn from our own hands.
Let us not stitch memories to them, 
words cast out of history have no 
archive. Listen to the whimper of the
night (if you can) and write. A word
pauses in front of you, let it enter 
your diary, and write. Unravel this 
repetition; your life. Liberate the 
sand from the hour glass, and 
write. 

Monday, September 9, 2013

...and the blanks

..and you traveled wide along
the shy stream; memories 
end. 

...and they all had memories; 
the ones who never returned. 

...and the time; empty-
paper plates, a cup of 
coffee

...and the tired muse; a 
broken pen. 

The house of solitude. 

Monday, September 2, 2013

स्‍मृति समय को एडिट कर देती है

जिसे हम अपना आत्‍म कहते हैं
वह एक अव्‍यवस्थित सी शेल्‍फ है;
यह सपनों की छीलन को
झाड़ती रहती है व टूटे हुए ऐसे शब्‍दों व रंगों के लिए
एक कोना छोड़ देती है जो किसी उबाऊ व थकान भरी रात में खिल उठते हैं.
संगीत किसी जंग लगे दिन पर एक शोक-गीत की तरह लटका रहता है,
किसी कहानी की गर्द जूतों पर चमकती है
और आप किसी अजनबी की बाहों में ढह जाते हैं.
इस परदेसी मुल्‍क में
अतीत
कला की बाढ़ नुमा एब्‍सर्ड काम जितना ही एलियन होता है
और आपको उस चेहरे व दिन की याद दिलाता रहता है
जब असफल शब्‍दों के सामने बैठे एक पैन ने लिखने से इंकार कर दिया था.
समृति समय को एडिट कर देती है

.........................................................................................

A translation of "Memory edits time" http://imprintsonthesandsoftime.blogspot.it/2013/07/memory-edits-time.html by Pramod http://samandarkesapanomechaand.blogspot.it/

स्‍मृतियां संपादित करतीं समय को

स्‍व एक अव्‍यवस्थित शेल्‍फ 
सपनों की धूल से अंटा 
जिसके कोने में रखे टूटे शब्‍द और रंग 
चमकते हैं किसी थकी हुई रात में 
मरसिए की तरह टंगा है संगीत 
जंग खाए दिनों की अलगनी पर 
किसी कथा की धूल झाडो तो 
गिरती है जूतों पर और आप 
अपरिचित बांहों में 

अजनबी सा अतीत 
इस विदेश में 
असंगत कलाकृतियों की बाढ के बीच 
तुम्‍हारे चेहरे की याद दिलाता 
और उस दिन की 
जब आमने सामने बैठे हुए 
शब्‍दों ने कलम का साथ देने से 
इनकार कर दिया था 

स्‍मृतियां संपादित करतीं समय को 

............................................................