Monday, November 12, 2012

Don't come to me yet




Days on days I have spent
fortifying my silence, I have
covered the leakage of words
with memories, with images dying
covered in a moss on graves forgotten.
I have long written my silence, for you
to open the wound of words; in the small
openings of the wounds, the crevices of my
shelter melt in this writing. Don’t ask me to
open the door, not now! Come when you have
harvested the grief, tied a wound, uncovered
a shroud and turned a sword of your words.
Don’t come to me yet, my words will not
speak to you; they wallow in silence.
Let language force itself through this
blackhole, let it emerge unscathed in the
lost songs of memory, washed ashore
on rivers of blood,and wander and fall of the
edges of dying, decaying corpses with names
long forgotten. Let the language first
throw away all the labels and numbers which identified
You and me, let it grasp the memory of the home
You never returned.

Sunday, November 4, 2012

आज पूरे दिन


आज पूरे दिन पागलों की तरह पढता
रहा, शब्दों ने जैसे घेर लिया था मुझे,
वो मेरे भीतर पिघलते रहे और मैं
उनसे कहीं दूर डूबता रहा, जब पार
न पाया शब्दों से तो आते-जाते आवाजों
से दोस्ती कर ली, उन्हें अपने भीतर
सिमटता देख ही रहा था की कहीं दस्तक
सी हुई। सामने तुम खड़ी थी, मै निर्वाक
तुम्हे देखता रहा, तुम हँसी, शब्दों को सोफे
के आस-पास टूटने दिया फिर पूछ ही लिया-
इतने दिनों बाद आई हूँ, बैठने को नहीं कहोगे?
वो कॉफ़ी जिसकी बातें तुम करते हो, वो नहीं
पिलाओगे? मैंने सोफे पर ध्यान दिया
वह तो कब के भरे हुए थे शब्दों से
तुम्हारे रंगों की छटा अभी तक फैली
हुई थी, कहीं कोई रिक्त स्थान न पाकर
मैंने कहा आज खड़े ही रहो मैं तुम्हे
बताना चाहता हूँ ये कॉफ़ी कैसे बनता हूँ
मैं। तुम कब चुप-चाप इन्ही बातों में
गायब हो गयी पता ही न चला। अब फिर
बैठा हूँ मैं इन किताबों के बीच यही
सोचता की वो बातें कहीं इन्हीं किताबों
से चुराई तो नहीं जिसमे आज तुम मुझे
ढाल गयी थी कभी न मिलने के लिए?