Monday, February 7, 2022

जिंदगी की जद्दो जहद में

 

अक्सर जिंदगी की जद्दो जहद 
में वास्ता दरवाज़ों से होता 
एक दरवाज़े से प्रवेश 
एक से निकास 
एक आने से पहुंचने 
के बीच सिमटी जिंदगी 
जो स्थिर है 
जो गौण है 
वह उसका हिस्सा नहीं 
जैसे यह बालकनी 

No comments:

Post a Comment