साथ है या नहीं शून्य की दीवारों से टकराकर तुम जान लोगी
फलक पर बीछे इस अंतहीन सत्य को समेट लेने तो दो
जीवन का गोद खाली मिला क्यों छलकती आसुओं से पूछ लेने तो दो
खलिश न रहेगी मुझसे, इंसान को बटा हुआ जब पाओगी
बटे हिस्सों के आदि-अंत जब तुम देख न पाओगी, सिमट कर
मेरी याद को नए पंख लगा देना
इन्ही लाशों में जलकर नया जन्म लूँगा मै तुम्ही से
फलक पर बीछे इस अंतहीन सत्य को समेट लेने तो दो
जीवन का गोद खाली मिला क्यों छलकती आसुओं से पूछ लेने तो दो
खलिश न रहेगी मुझसे, इंसान को बटा हुआ जब पाओगी
बटे हिस्सों के आदि-अंत जब तुम देख न पाओगी, सिमट कर
मेरी याद को नए पंख लगा देना
इन्ही लाशों में जलकर नया जन्म लूँगा मै तुम्ही से
No comments:
Post a Comment